प्रहरी संवाददाता/फुसरो। फुसरो नगर में स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में औद्योगिक सुरक्षा बल के करगली यूनिट के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान, सीसीएल कर्मी सहित आमलोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घघाटन ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उनहोंने कहा कि हर आदमी को रक्तदान करना चाहिए। इससे दूसरे के जीवन की रक्षा होती है और यह रक्तदान करने वालों पर बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता।
ढ़ोरी जीएम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट शशि रंजन ने कहा आपातकालीन परिस्थितियों में उपलब्ध रक्त की कीमत अनमोल होती है। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान कर इसे जरुरतमंदों तक पहुंचाना चाहिए, ताकि लोगों को आकस्मिक सुविधा प्राप्त हो सके।
रक्तदान करना मानवता के हित एवं सेवा में सबसे महादान है। इस दौरान के एम मेमोरियल चास के राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम उड़के, डॉ आर एन झा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉक्टर शैलेया, श्रमिक नेता धीरज पांडेय, सहित काफी संख्या में सीआईएसएफ के जवान और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
147 total views, 2 views today