प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के सदर पंचायत बाजारटांड में नाबार्ड की ओर से बननेवाले बाजार शेड निर्माण योजना का शिलान्यास 14 जून को किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हंसदा, उपाध्यक्ष गणेश महतो, झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो, नाबार्ड के डीडीएम फिलमन बिलुंग, जिप सदस्य फुलमती देवी, स्थानीय मुखिया किरण देवी, पंसस निर्मल महतो, आदर्श ग्राम विकास समिति के सचिव बासुदेव शर्मा आदि ने विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर डीडीएम बिलुंग ने कहा कि लगभग साढ़े सोलह लाख की लागत से यह निर्माण कार्य एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा। झामुमो युवा नेता महतो ने कहा कि शेड आदि के निर्माण होने पर रहिवासियों को काफी सुविधा होगी। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए।
मौके पर झामुमो नावाडीह प्रखंड सचिव सोना राम महतो, युवा मोर्चा के अध्यक्ष तापेश्वर महतो, अधिवक्ता मुमताज अली, तारो महतो, अनवर अंसारी, रोहितलाल महतो, कुंवर चौधरी, लाल मोहम्मद, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
160 total views, 2 views today