एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर आई हॉस्पिटल रांची द्वारा बीते 13 जून को थरपखना में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक सौ तीन नेत्र रोगियों की नेत्र जांच की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के संयोजक हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने बताया कि थरपखना के वार्ड क्रमांक 18 में आयोजित शिविर में आये हुए तमाम जरूरतमंदो का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। साथ हीं जांच में दस मोतियाबिंद मरीजों तथा दो ग्लूकोमा के मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हे 15 जून को भगवान महावीर आई अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
राजू भाई ने बताया कि इस जांच शिविर में लोहरा कोचा थरपखना के रहिवासियों ने अपनी आंख जांच करवाई। इस जांच शिविर में वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद आशा देवी गुप्ता तथा समाजसेवी राजेश गुप्ता उर्फ छोटू के द्वारा इस नेक काम में पूरा सहयोग किया गया।
जांच शिविर का उद्घाटन भगवान महावीर रिसर्च एवं आई अस्पताल के अध्यक्ष पूरनमल जैन, अस्पताल के प्रोफेसर सर्जरी डॉ वीके जैन, सचिव पदम् छबड़ा के अलावा भगवान महावीर अस्पताल के मैनेजर शिवनंदन प्रसाद, हिमांशु गुप्ता, कोऑर्डिनेटर हरीश दोशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रामा जैन, डॉ सौरभ शेखर, अलपा दोशी, ममता, रियाजुल, दुबराज, बंटी अग्रवाल, आमिर खान, दीपक कुमार आदि का शिविर के सफल आयोजन में अहम योगदान रहा।
333 total views, 2 views today