सीआईएल चयनित चेयरमैन, एसएसपी व् सीसीएल निदेशकगणों ने किया रक्‍तदान

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। विश्‍व रक्‍तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची के गांधीनगर स्थित सीसीएल अस्‍पताल में 14 जून को स्‍वैछिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घघाटन बतौर मुख्‍य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद, विशि‍ष्‍ट अतिथि रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पी. के. मिश्रा, आदि।

मुख्‍य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार की उपस्थिति में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्‍नी आस्‍था रमन, अध्‍यक्षा दामिनी महिला समिति, अर्पिता महिला मंडल विमला प्रसाद एवं निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्‍नी इंदु मिश्र ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित एवं फीता काट कर की।
ज्ञात हो कि पी. एम. प्रसाद का चयन कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष के रूप में किया गया है।

इस अवसर पर गांधीनगर अस्पताल में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान करने वालों में विशेष रूप से सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पी. के. मिश्रा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, रांची के एसएसपी कौशल किशोर सहित विमला प्रसाद शामिल थे। इनके अलावे अन्‍य कई गणमान्य जनों ने भी शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया और रक्‍तदान किया। इनमें से 35 पुरूष और 5 महिला सहित कुल 40 यूनिट रक्‍त एकत्रित किए गए।

रक्तदान शिविर के अवसर पर सीएमडी प्रसाद ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक के रक्तदान करने से चार जरूरतमंदो की जान बचाई जा सकती है। इसलिए हम सभी को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सीसीएल के अन्‍य निदेशकगणों एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। साथ हीं उन्हें रक्तदान करने के फायदे से रूबरू कराया। यहां रक्तदान करने आने वाले रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। सभी रक्‍तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

रक्तदान शिविर के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कहा गया कि सीसीएल न केवल विश्‍व रक्‍तदाता दिवस के अवसर पर बल्कि इसके अतिरिक्‍त भी समय-समय पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।

कहा गया कि झारखंड राज्‍य एड्स नियंत्रण समिति (जेएसएसीएस) ने सीसीएल के गांधीनगर ब्‍लड बैंक को 14 जून को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीशिएसन दिया जिसे डॉ अनिता ने प्राप्‍त किया। कहा गया कि उक्त शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस इंचार्ज सीसीएल गांधीनगर अस्पताल डॉ रत्‍नेश जैन, डॉ अनीता और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

 182 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *