विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुख्य रूप से मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार 13 जून को गोमियां प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड को मिशन मोड में बनाया जाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि गोमियां प्रखंड क्षेत्र में लगभग तीस हजार राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 30 जून तक अंतिम तिथि तय की गई है।
उक्त बैठक में बीडीओ कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त तिथि को सभी सीएससी एवं पंचायत सचिव को पंचायत भवन में मौजूद रहकर आयुष्मान कार्ड को बनाया जाना है। मौके पर प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मौजूद थे।
236 total views, 3 views today