प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (बिहार)। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे जिला मुख्यालय हाजीपुर से 20 किमी दूर मजफ्फरपुर हाइवे के भगवानपुर सब्जी मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने अंचल कार्यालय कर्मी दिलीप साह को रौंध दिया जिससे वे जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े।
इस दुर्घटना के बाद स्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचीं औऱ घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छानबीन से है कि मृतक दिलीप साह अररिया जिले के रहने वाले थे। उनकी मृत्यु की जानकारी मिलते ही भगवानपुर प्रखण्ड कार्यालय के सभी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।
मृत दिलीप साह को श्रद्धांजलि देने के लिए भगवनपुर प्रखंड कार्यालय के प्रभु विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें हुसैना मुखिया शिवकुमार, सुमन पंचायती राज पदाधिकारी अनिता कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अभिनय प्रियदर्शी, उप प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद राय, आदि।
पूर्व उप प्रमुख उमेश राय, इंजीनियर रवि रंजन,प्रभात कुमार, चंदर कुमार सहित प्रखण्ड और अंचल के कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय दिलीप साह के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी तथा मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की ।
432 total views, 2 views today