प्रहरी संवाददाता/फुसरो। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी खास के समीप दामोदर नदी मे डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई, बताते चले कि सेन्ट्रल कॉलोनी निवासी स्व:सीता राम तिवारी के पुत्र कुंदन तिवारी 16 वर्ष का नहाने के दौरान मौत हो गई।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार कुंदन तिवारी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, नहाने के क्रम में दामोदर नदी में डूब गए जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और नगर परिषद कर्मी राजीव रंजन कुमार को निर्देश दिया कि शव को एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेजें एवं उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करें।
अंचलाधिकारी से फोन पर वार्ता हुई। बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का कार्य किया जायेगा। मौके पर ललन मल्लाह, दीनबंधु पाण्डेय, अनिल मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today