प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल कारगली ऑफिसर्स क्लब मे शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि के अवसर पर महाप्रबंधक एम.के.राव के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत पहली बार पंचायतों में कला संस्कृति प्रोत्साहन हेतु वाद्य यंत्र वितरित किया गया।
जीएम एम के राव और एसीसी सदस्यो द्वारा भारतीय जन नाट्य संघ (इफ्टा) नारायणपुर पंचायत मे लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ढोल, मांदर,नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र सहित पलामू और कंचकिरो पंचायत के मुखिया को सोलर लाइट प्रदान किया। जीएम श्री राव ने कहा कि 1.75 लाख की लागत से वाद्य यंत्र और 75 सोलर लाइट मिशन योजना मे बांटने की योजना है।
साथ ही साथ उन्होंने और कुरपनिया पंचायत में जीम स्थापित करने का घोषणा किया। इस अवसर पर पीओ राजीव कुमार, पीओ मनोज कुमार, एफएम जी चौबे, एसओ पीएडपी एस के झा, एएमओ डॉ एसके भारतीय, सीएसआर संजीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, टीनू सिंह, गणेश महतो, अनिल सिंह, दिलीप मारिक, पंकज महतो, विनय पाठक, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
117 total views, 2 views today