विजय कुमार साव /गोमियां (बोकारो) जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गोमिया मुख्य चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हुई मापी, अंचल कर्मी रहे मौजूद बोकारो जिला के हद में गोमियां चौक को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर 7 जून को माफी की गई।
जानकारी के अनुसार गोमिया चौक में तीन तरफ से बड़े छोटे वाहनों का आवागमन होता रहता है। हाट बाजार के दिन यह चौक और भी ज्यादा व्यस्त हो जाता है। सड़क के दोनों ओर लगने वाले दुकानों की वजह से जगह बच नहीं पाता और गाड़ियों का जाम घंटो तक लगा रहता है। इससे राहगीर भी परेशान होते है। बड़े छोटे अधिकारी भी कई बार इस जाम में फंस जाते हैं। और उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जाम को देखते हुए गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मापी अंचल कर्मियों को निर्देश दिया। मापी में मुख्य रूप से प्रभारी अंचल निरीक्षक कैलाश प्रसाद यादव, अंचल अमीन शिवाजी सिल्वेस्टर मुर्मू एवं सहायक अमीन धिरेंद्र कुमार मौजूद थे।
109 total views, 1 views today