प्रहरी संवाददाता/बेरमो (बोकारो)। कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के दो डॉक्टरों के तबादले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीसीएल मुख्यालय के आदेश पर दो माह पूर्व डॉ. प्रिया रानी का जोइनिंग केंद्रीय अस्पताल ढोरी में हुआ था।
6 जून को स्थानांतरण करते हुए डॉ. प्रिया रानी को बीएंडके के रिजनल अस्पताल करगली भेज दिया गया। कुछ दिन पूर्व डॉक्टर आरएन झा को डिजिटल डिस्पेंसरी एसडीओसीएम किया गया था। आज पुन: एसडीओसीएम से केंद्रीय अस्पताल ढोरी का स्थानांतरण किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से रिलीज लेटर जारी किया गया। इस तरह तबादलों का दौर लगातार जारी है जो कि चर्चाओं का विषय बन गया है।
196 total views, 1 views today