प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। यूपीएससी एग्जाम में सफलता अर्जित करने वाली और गिरिडीह का नाम गौरवान्वित करने वाली श्रुति कुमारी के उनके पैतृक आवास शास्त्री नगर पहुंचने पर मोहल्ले वासियों ने पूरे परिजनों का भी भव्य स्वागत किया। मौके पर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा था। लोगों ने तहे दिल से श्रुति कुमारी को अपने आशीर्वचन दिए तथा भविष्य में सफलता की कामना की।
वही श्रुति कुमारी के गिरिडीह आगमन की खबर को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर आकर उनके माता-पिता परिजनों को एवं श्रुति को बधाइयां दी। इस मौके पर हमारे न्यूज़ चैनल से श्रुति ने अपने तमाम अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और खासतौर से बहन का काफी सहयोग रहा।
जिन्होंने हमेशा ही उन्हें समय-समय पर सकारात्मक राय दिया तथा प्रेरणा देते रहे। जिनकी बदौलत ही उन्होंने यह मुकाम पाया है । इस खुशी के मौके पर श्रुति कुमारी के परिजन प्रमाणशु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रेरणा अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, महेश्वर मोदी, पप्पू मोदी, अंजु मोदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
237 total views, 1 views today