प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा की अध्यक्षता में मंगलवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।
झा ने अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी किया। अपराध गोष्ठी के बाद एसडीपीओ झा ने आगामी माह को देखते हुए विधि व्यवस्था, नक्सल प्रभावित क्षेत्र इत्यादि पर चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए अपराधिक कांड एवं अन्य महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों पर चर्चा और उसके निष्पादन के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। झा ने बताया कि प्रत्येक माह किये गए केशों का रिव्यू किया जा रहा है।
एसडीपीओ के अनुसार गोष्ठी में लंबित मामलों का निष्पादन और सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरते। उन्हें अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
सुरक्षा ब्यवस्था, अवैध कोयला, बालू ,लोहा तस्करी, पर पैनी निगाहें बनाइये रखने तथा लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों कड़ी निगरानी रखने की बात कहा है।
मई माह में आपराधिक घटनाओं में लगाम लगी है। साथ हीं सुरक्षा व्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही गयी। इस मौके पर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
136 total views, 2 views today