रूट चार्ट का प्रस्ताव तैयार कर बीडीओ को समर्पित करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त ने 6 जून को झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि जल्द ही झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू होगी।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अलावा उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी, गोमियां बीडीओ कपील कुमार सहित सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी व् अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर समीक्षा के क्रम में उपायुक्त चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के शुरू होने से सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से बहुत से जरूरतमंदो को रोजगार मिलेगा। साथ ही योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के अंतर्गत अब गांव से आने जाने वाले छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को यात्रा में छूट मिलेगा। साथ ही इस योजना अंतर्गत वाहन चलाने वाले चालकों को भी विशेष छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें वाहन चालकों को टैक्स में विशेष छूट का लाभ प्राप्त होगा। कहा कि छात्रों को अनुमंडल या जिला मुख्यालय आने-जाने की सुविधा प्रदान करना, किसानों को उनके उपज को बाजार तक पहुंचाने में सहायता प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है।
उपायुक्त चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु गांव को शहर से संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू होगी। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को रूट चार्ट तैयार कर अविलंब जिला मुख्यालय को समर्पित करने को कहा। रूट चार्ट तैयार करने में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों का भी सुझाव प्राप्त करने को कहा। कहा कि 7 से 42 सीटर वाहनों का परिचालन योजना के तहत किया जाएगा।
165 total views, 2 views today