क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलने दिया जायेगा-डीके गुप्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक की सजगता के कारण अवैध धंधेबाजो के मंसूबो पर पानी फिर गया। गुप्त सूचना के बाद जीएम के निर्देश पर 6 जून को क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध कन्वेयर बेल्ट सहित लौह सामग्री बरामद किया गया है। बरामद सामग्री सीसीएल के बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल सुरक्षा विभाग जीएम यूनिट कथारा द्वारा कैप्टिव पावर प्लांट (रेलवे कॉलोनी कथारा) से चोरी किया लगभग दस रोल कन्वेयर बेल्ट व स्कैप जो असनापानी के नीचे पानी टंकी के पास जंगल में छिपाकर रखा गया था, उसे बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध लोहे की चोरी का धंधा इन दिनों बड़े पैमाने पर फल फुल रहा है, जिसमे कई गिरोह के धंधेबाज शामिल हैं। वे सिफ्टवाइज इस धंधे में लगे रहते हैं। मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करतें हैं।
इस संबंध क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि अपराध और अपराधी पर कोई रहम नही किया जाएगा। इस मामले को लेकर जो कानूनी प्रक्रिया है उसे पूरा किया जाएगा। स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराकर अपराधियों को गिरफ्त में लेने हेतु स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके रहते क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलने दिया जायेगा।
उक्त छापेमारी मे जीएम यूनिट के सुरक्षा प्रभारी राम चन्द्र मांझी, इबरार हुसैन, विजय प्रसाद, देवांशु कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
133 total views, 1 views today