प्रहरी संवाददाता/मुंबई। माहुल के अंबाडा गांव में झिब्रो फाऊंडेशन द्वारा भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को हुए इस शिविर में 85 परिवार के सदस्यों की जांच के बाद इलाज की व्यवस्था की गई। अंबाडा गांव में हुए इस शिविर में विशेष रूप से पल्मोनरी लंग्स टेस्टिंग होने के कारण यह शिविर चर्चाओं में है।
दरअसल आरसीएफ, एचपीसीएल और बीपीसीएल रिफाइनरियों के प्रदूषण से होने वाली बिमारियों की जांच को इस शिविर में अनिवार्य रूप से जोड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार झिब्रो फाऊंडेशन के भव्य शिविर में भरी प्रदुषण के कारण होने वाली बिमारियों की विशेष रूप से जांच की गई। पल्मोनरी लंग्स टेस्टिंग, अस्थि घनत्व परीक्षण के आलावा महिलाओं और अधिक उम्र के पुरुषों में ऑस्टियोपोरोसिस की भी जांच की गई। विशेष जांचों के कारण यह शिविर अनूठा आकर्षण बना रहा।
इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया था। ताकि महिलाएं अपनी समस्याओं को खुल कर बोल सकें। यही कारण था कि इस शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला। जिसकी सराहना हो रही है। इस शिविर को सफल बनाने में झिब्रो फाऊंडेशन (Zibro Foundation) के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गडकरी और उनकी टीम के आतिश, सन्नी, नवनाथ, आकाश टेलुरे आदि ने अहम भूमिका निभाई।
179 total views, 1 views today