प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटर कॉलेज स्थापना दिवस को लेकर कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय बहादुरपुर में 4 जून को एक बैठक आहुत की गई। अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह तथा संचालन गोलबाबु असारी ने किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने कहा कि कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय का स्थापना पूर्व मंत्री स्व. समरेश सिंह ने सन 1984 में इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की निम्न स्तर को देखते हुए कराये थे। परंतु उनके लाख प्रयास के बावजुद भी यह विद्यालय पूर्णतः सरकारी नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि समर की संकल्प को पुरा करने श्वेता सिंह साकार करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र के शिक्षाविदों की बातें सुनने के पश्चात कही कि वर्तमान समय में क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में सत्र 23-25 में नामांकन लेना बंद कर दिया है। इसलिये इस क्षेत्र में एक इण्टर कॉलेज का होना और विशेष कर लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कॉलेज स्थापना के लिए हम पुरी कोशिश करेंगें।
मौके पर राजदेव माहथा, हाबुलाल गोराईं, सुजित मल्लिक, निखिल मल्लिक, खगेन्द्र नाथ वर्मा, निवारण तिवारी, कृष्णा तिवारी, हबीब हुसैन साह, विजय कुमार पाल, भूतनाथ माहथा, धिरेन्द्र नाथ महतो, करमचंद महतो, मोती लाल गोराईं, मंगरू महतो, मंजुर हुसैन साह, जालाल अंसारी, अनवर हुसैन साह, राजकुमार माहथा सहित काफी संख्या में शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे।
97 total views, 2 views today