डॉ. ज्योत्सना बनी राकांपा महिला विंग की सचिव

मुंबई। समाजसेविका डॉ.ज्योत्सना जाधव के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती फौजिया खान, सांसद सुप्रिया ताई सुले, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के निर्देश पर महिला अध्यक्ष चित्रा किशोर वाध ने डॉ. ज्योत्सना अनिल जाधव को महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी के सचिव पद पर नियुक्त किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकांपा प्रमुखों का मानना है कि डॉ. ज्योत्सना जाधव पार्टी के लिए समर्पित एवं सक्रिय सदस्यों में से एक हैं। इस कड़ी में डॉ.ज्योत्सना जाधव के कुशल कार्यों को देखते हुए महामहिम के आदेश पर उन्हें नियुक्त किया गया है। इससे डॉ. ज्योत्सना जाधव को बधाई देने का सिलसिला जारी है। खास तौर से उनके सर्मथक उनकी नियुक्ति से बेहद खुश हैं। इनमें स्थानीय नगरसेवक कप्तान मलिक, चंदन पाटेकर, सलीम शेख (डीलक्स), अमोल अहिवे, नगरसेविका डॉ. सईदा खान, सुरेश मोइर, मालती बोरकर, प्रियांका पाटेकर आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि पेशे से डॉक्टर होने के बावजूद डॉ. ज्योत्सना जाधव कुर्ला विधानसभा की हद में झोपड़पट्टियों में लोगों की सेवा करने से परहेज नहीं करती। इसके अलावा उनकी खासियत यह भी है कि वो मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारों के विशेष कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। डॉ. ज्योत्सना कि सक्रियता को देखते हुए चुनाभट्टी के लोगों ने नवर्निमित श्री साई मंदिर का उदघाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित किया। डॉ. ज्योत्सना ने स्थानीय नगरसेवक कप्तान मलिक की मौजूदगी में श्री साई मंदिर का उदघाटन किया।

 


 644 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *