प्रहरी संवाददाता/गुवा। किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब, बियर के साथ करमपदा गांव निवासी आकाश दास (26 वर्ष), पिता संतोष दास को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार संतोष को रविवार को उत्पाद विभाग चाईबासा को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई उत्पाद विभाग (Product department) वाली है।
थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि करमपदा चौक स्थित एक दुकान में शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है। इसके बाद शनिवार रात्रि में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ओडिशा के किंगफीशर कंपनी का 21 केन बियर, झारखंड का आरएस, स्टेरलिंग रिजर्व की 10 छोटी-बड़ी बोतलें बरामद की गई है। पुलिस की औचक छापेमारी से अवैध तरीके से शराब बेचने वालों में खलबली मची है।
242 total views, 2 views today