एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला कल्याण समिति ढोरी द्धारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के सौजन्य से 3 जून को बाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित पुराना बीडीओ ऑफिस टेक्सी स्टेंड से लेकर बेरमो थाना तक आयोजित किया गया।
पर्यावरण संरक्षण बाल साइकिल रैली में बच्चो ने साइकिल के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण गौरव कुमार ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के हालात में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है। इससे सबको मिलकर बचाव का उपाय करना है।
महिला कल्याण समिति के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी संस्था काफी गंभीर है। संस्था स्वीच ऑन फाउंडेशन के सययोग से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य वायू प्रदूषण को रोकना, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना, प्लास्टिक का कम उपयोग करना और कचड़ा प्रबंधन करना आदि शामिल है।
रैली में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गई थी। रैली में संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती, फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार राय, पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर पप्पू सिंह और धोरी क्षेत्र सीसीएल के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि अमित रविदास, सोमर सिंह, नीतीश कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, विजय रजक, साजन सिंह, सरजू सिंह के अलावा दर्जनों बच्चो ने साईकिल रैली में भाग लिया।
228 total views, 1 views today