प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल की पहल पर एमएसएमई पटना द्वारा 3 जून को तारामंडल के निकट बिहार का पहला वायो टॉयलेट की स्थापना की गई। यह वायो टॉयलेट स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है।
वायो टॉयलेट स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि को तौर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के निदेशक फाइनेंस आशुतोष मेहरोत्रा निदेशक प्रशासन सौरभ शर्मा, समाजसेवी और वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा उपस्थित थी।
मौके पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि यह बहुत ही उपयोगी और इको फ्रेंडली टॉयलेट है। इसको लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि ऐसे टॉयलेट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा किया जा सके, ताक प्रकृति को साफ और स्वच्छ बनाए रखा जा सके।
समाजसेवी और वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा ने कहा कि इस टॉयलेट की विशेषता है कि इसकी गंदगी खुद ब खुद प्रकृति में घुल मिल कर नष्ट हो जाता है। यह पर्यवरण को प्रदूषित होने से बचाता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इसके स्थापित किये जाने से उपेक्षित, वंचित और कमजोर वर्ग के जरूरतमंदो को इसका लाभ होगा। उनको सुविधा और सहुलियत मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि आशुतोष मेहरोत्रा ने कहा कि आज जहां हम पर्यावरण प्रदूषण से लगातार लड़ रहे हैं।वातावरण को स्वच्छ बनाने में लगातार जुटे हैं। ऐसे में वायो टॉयलेट जैसी छोटी छोटी चीजों की उपयोगिता और भूमिका बढ़ जाती है। हम सबको मिल कर इसे प्रमोट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस टॉयलेट की कुछ खासियत है, जिसको लेकर आमजनों को जागरूक करने की जरूरत है।
220 total views, 2 views today