एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी की तैयारी को लेकर 3 जून को आफिसर क्लब कारगली में आयोजित विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं में 50 बच्चों ने अपनी शानदार कला की प्रस्तुति की।
जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व आयोजित बच्चों की प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलो के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन लेखन और बेकार की चीजों से बनाने के लिए काम की चीज की चार श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
बच्चे करगली पहुंचे और एक से बढ़कर एक अपनी कला से सभी को प्रभावित कर दिया। चयनित बच्चो को आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
272 total views, 2 views today