मुश्ताक खान/मुंबई। राज्य में शौक्षणिक वर्ष 2022 -23 की दसवीं की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस कड़ी में चेंबूर के लालडोंगर परिसर में रहने वाली शिंदे स्वेता संतोष ने 082.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिजनों सहित अपनी सहपाठियों को चौंका दिया है। साधारण सी दिखने वाली स्वेता, सायन के शिव शिक्षण संस्था सेकंडरी स्कुल, इंग्लिश मिडीयम की छात्रा हैं।
गौरतलब है कि लालडोंगर परिसर के झोपड़पट्टी में रहने वाली स्वेता संतोष शिंदे अपनी आगे की शिक्षा साइंस विषय (Science subject) से करना चाहती हैं। उनकी सोंच है कि भविष्य में कुछ करके और कुछ बन कर दिखाना है। हालांकि स्वेता की प्राथमिकता भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) करना है। स्वेता का मन है कि अब से महज दो साल बाद नीट की परीक्षा के लिए अभी से तैयारी करनी होगी।
साधारण परिवार में जन्म लेने वाली स्वेता के पिता पेशे से पत्रकार हैं, उनकी भी इच्छा है कि अपनी बेटी को अच्छे से अच्छे स्कूल में दखल कराकर उसकी आगे की पढाई को जारी रखा जाये। स्वेता का रुझान को देखते हुए शिंदे परिवार का हर सख्स उसे प्रोत्साहित करता है।
फिलहाल स्वेता ने चेंबूर के कॉलेजों में से दो को अपने लिए अनुकूल समझा है। अब देखना यह दिलचप्स होगा कि 082.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली स्वेता शिंदे को किस कॉलेज में जगह मिलती है। 082.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली स्वेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी शिक्षा और इस प्रतिशत के पीछे मेरी मां और पिता का बड़ा योगदान है।
मैं अपने माता पिता के सपनो को साकार करके दिखाउंगी। स्वेता के माता पिता को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वो नीट की परीक्षा में भी अच्छे अंकों से पास होगी। उसने कहा की मेरी पसंद के कॉलेजों में सबसे पहले स्वामी विवेकानंद कॉलेज ही है।
102 total views, 1 views today