उल्हासनगर। सोमवार को हुए मामूली विवाद से गुस्साए तीन मित्रों ने अपने ही रिक्शाचालक मित्र का अपहरण कर बाद में उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। हिललाइन पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीनों रिक्शाचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
रात 9 बजे के समकक्ष हिललाइन पुलिस को खबर मिली कि 20 वर्षीय संतोष जुबेलु नामक रिक्शाचालक की हत्या हुई है तो पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि हत्यारे मृतक संतोष के रिक्शाचालक मित्र ही है। इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पाटील के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक घनश्याम पलंगे, अपराध शाखा के निरीक्षक मनोहर खंदारे, सहायक निरीक्षक विनोद पाटिल, उपनिरीक्षक दिनेश पाटिल, मुकेश गिरी, किसन जाधव, भारत सोनवणे, अजय अहिरे, चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण पाटिल, अशोक थोरवे आदि ने जाल बिछाकर आधीरात को इस हत्या में शामिल गणेश सुंखे, सनी सपकाल और किरण मांडवकर नामक तीनों रिक्शाचालकों को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक संतोष तथा तीनो आरोपी उल्हासनगर के वीनस चौक परिसर के निवासी हैं। उक्त सभी मित्र होने के बावजूद रिक्शा के पैसेंजर को लेकर इनमें अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बीच सोमवार को संतोष की किरण मांडवकर के भाई के साथ नोंकझोंक हो गई। इस बात से गुस्साए उपरोक्त तीनों आरोपियों ने पहले संतोष का अपहरण किया फिर अश्विनी ढाबे के करीब वसार गांव की सरहद में आने वाले सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या करने की जानकारी हिललाइन पुलिस ने दी है।
300 total views, 2 views today