ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में एक जून को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि बेरमो जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति द्वारा लगातार बैठक कर एवं जगह जगह धरना प्रदर्शन कर आवाज सरकार तक पहुंचाई जा रही है।
वहीं संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि आगामी 13 जून को बेरमो प्रखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम होना तय है। जिसे लेकर बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इसे लेकर बेरमो प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट मे एक बैठक 3 जुन को होगी। उसके बाद आगे के कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी।
बेरमो जिला बनाओ समिति के संयोजक संतोष नायक में कहा कि आगामी 13 जून को बेरमो प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित विभिन्न राजनीति दलों के पदाधिकारियों एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने कहा कि बेरमो प्रखंड में 13 जून को ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग वर्षो से चला आ रहा है, मगर कुछ नहीं हो रहा है। इसलिए संघर्ष ही एक रास्ता बचा है।
नायक ने कहा कि आंदोलन का रूप रेखा विशाल होगा, ताकि सड़क से लेकर सदन तक इसकी गूंज सुनाई दे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, जब जब हक और अधिकार की मांग हुई है लंबी लड़ाई लड़ना पड़ा है।
मौके पर अधिवक्ता पवन कुमार, सुभाष कटरियार, चेतना नंद प्रसाद, राकेश कुमार, विश्वनाथ, शोसलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति दे, सहित कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी व् अन्य रहिवासी उपस्थित थे।
243 total views, 2 views today