प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के मोंगिया नेशनल बॉलीवॉल अकादमी में तैयार हो रहे राष्ट्रीय स्तर के बॉलीवॉल खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ियों का चयन बीते 31 मई को भोपाल में होने वाले चैंपियनशीप के लिए किया गया।
मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 से 13 जून तक आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय चैंपियनशीप के लिए मोंगिया बॉलीवॉल अकादमी से जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ। उसमें रुपायन साधु खान, कुमार शिवम और हर्षित कोरम शामिल है।
जानकारी के अनुसार भोपाल से पत्र मिलने के बाद अकादमी के चैयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चयनित प्रतिभागियों में रुपायन साधु खान का चयन पश्चिम बंगाल के टीम के लिए किया गया। जबकि कुमार शिवम का चयन झारखंड स्टेट टीम और हर्षित कोरम का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट टीम के लिए हुआ है।
तीनों चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मोंगिया बॉलीवॉल अकादमी के चैयरमेन ने कहा कि अकादमी का प्रयास अब रंग ला रहा है। क्योंकि अकादमी के तीन खिलाड़ियों का चयन होना गौरव की बात है। चैयरमेन ने तीनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर कहा कि यह मोंगिया अकादमी की पहली बड़ी उपलब्धि है।
109 total views, 2 views today