पियूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। केन्द्र एवं राज्य सरकारों की विभिन्न जनसंहार नीतियों के विरुद्ध एवं जनता को सचेत करने के लिए केंदुझर जिला के हद में चंपुआ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल मार्च निकाला गया। उक्त मार्च 30 मई को भाकपा प्रदेश सचिव अभय साहू, जिला सचिव विद्याधर महंतो के नेतृत्व में निकाला गया। मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
जानकारी के अनुसार भाकपा की विशाल जुलूस स्थानीय नाके से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग, बस पड़ाव, एनएसी के कई वार्डों में मार्च करते हुए अंत में भाकपा के पगाँधी चौक पर चाचा स्थित गांधीजी की प्रतिमा के समीप पहुंचा। यहां गांधीजी की प्रतिमा पर प्रमुख नेताओं ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात प्रदेश और जिला सचिव ने गाँधी चौक पर आयोजित सभा को सम्बोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केन्द्र एवं ओड़िशा राज्य सरकार के विभिन्न किसानों, श्रम विरोधी कानूनों, जनसंहार नीतियों के विरुद्ध सभी को एकजुट होने तथा भूमि लगान, पट्टे की दरों में वृद्धि का पुरजोर विरोध का आह्वान किया।
इसके अतरिक्त वृद्धावस्था और विधवा भत्ता 3 हजार रुपए करने, निर्माण श्रमिकों के बकाये का शीघ्र भुगतान करने, दो हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, धान के रियायती मूल्य में 3 हजार पांच सौ रुपये तक की वृद्धि करने, कृषि ऋण माफ करने, चंपुआ अनुमंडल सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति करने, बाइपास निर्माण, चंपुआ में लैंड बैंक निर्माण आदि मांगों को पूरा करने की मांग दोहराया गया।
कार्यक्रम में भाकपा केंदुझर जिला सह सचिव कपिल प्रसाद मोहंती, अर्जुन महंतो, मोहम्मद बदरूजमा, श्रीहरि घना, बगिरा चातर मुख्य संवाहक रहे।
101 total views, 2 views today