प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों के लिए संचालित नहर किनारे स्थित जलापूर्ति केंद्र की ट्रांसफार्मर के जलने के बाद तीन दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहा। हजारों उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग एवं मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर के अथक प्रयास से 30 मई को विद्युत विभाग की ओर से 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर यहां के लिए मिला।
इस संबंध में मुखिया ने बताया कि आज नए विद्युत ट्रांसफार्मर को यहां स्थापित कर दिया गया है। संभवतः पंचायत में बाधित जलापूर्ति 31 मई से पुनः चालू हो जाएगा। मौके पर मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, अरुण गिरी, अजय गिरी, वाटर सप्लायर फुलेंद्र रविदास, मो. जाफर अली, सरफराज अंसारी, बिजली मिस्त्री राजू साव आदि उपस्थित थे।
382 total views, 1 views today