प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की बीते 28 मई को बैठक आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में अंगवाली सहित विभिन्न शाखाओं को सशक्त व मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास के नेतृत्व में अंगवाली एवं चलकरी में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के पंजीयन को लेकर सभी को जानकारी दी गई कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इसमें सफलता मिल जायेगी। कहा गया कि अबतक मुख्य प्रतिनिधि बतौर उपस्थित प्रतिनिधियों ने दिव्यांग एवं निसहाय ट्रस्ट को हर संभव मदद पहुंचाने को आश्वस्त किया है।
मौके पर नरेश कपरदार, अंजू देवी, सावित्री देवी, रेखा देवी, कमली देवी, बबीता देवी, चलकरी में जूही प्रवीण, निजाम अंसारी, रेहाना प्रवीण सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today