कीमती लकड़ी लेकर भाग रहे लकड़ी सहित धंधेबाज सलाखों के पीछे

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पटेता-बहदा मोड़ के पास पिकअप बोलेरो से कीमती लकड़ी का बोटा लेकर भाग रहे धंधेबाज को लकड़ी लदा कैम्पर सहित जेटेया पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 28 मई की सुबह जेटेया पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना के हद में ग्राम बहदा से कोटगढ़ की ओर एक पिकअप बोलेरो द्वारा अवैध रुप से लकड़ी काटकर ले जाये जाने की सूचना मिली।

इस सूचना से वरीय पदाधिकारियो को सूचित करते हुए सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल थाना स्तर से एक छापामारी टीम का गठन किया गया। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बहदा पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा देखा गया कि एक बोलेरो कैम्पर तेजी से कोटगढ़ की ओर जा रहा है।

पीछा कर कैम्पर को रोकने का ईशारा किया गया, परन्तु वाहन चालक द्वारा वाहन को और तेजी से भगाया जाने लगा। पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा पटेता-बहदा मोड़ के पास कैम्पर को रोका गया। कैम्पर के रुकने से पहले ही एक व्यक्ति कैम्पर से कुदकर भाग गया तथा वाहन चालक गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया।

बताया जाता है कि जेटेया पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। पकड़े जाने के बाद उक्त कैम्पर की जांच करने पर पता चला कि उसमें भारी मात्रा में कीमती लकड़ी (सागवान) का मोटा मोटा बोटा लदा हुआ था।
बताया जाता है कि सूचना पाकर वन विभाग कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त अवैध सागवान लकड़ी की जांच की। सभी लकड़ी को वाहन समेत जब्त कर लिया गया।

बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चालक ने अपने बयान में उक्त अपराध को स्वीकार कर लिया गया। वाहन चालक, वाहन मालिक एवं अन्य दो लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की जा रही है। साथ ही जंगल से अवैध लकड़ी तस्करी करने वाले अन्य सभी माफियाओं के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।

इस दौरान 29 मई को जेटेया थाना प्रभारी विपिन महतो ने कहा कि लकड़ी माफिया के पकड़े जाने के उपरांत उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी के अनुसार इस दौरान गिरफ्तार किए गए मंगल पूर्ति (उम्र लगभग 21 वर्ष) पिता स्वर्गीय दिरजो पूर्ति, गांव जगन्नाथपुर पूर्ति टोला का निवासी बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया।

 118 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *