अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर प्रखंड के मधुरापुर स्थित ओरो मैक्स मल्टी स्पेशलीटी डेंटल हॉस्पिटल में पहली बार चिकित्सकों की टीम ने एक मरीज के टूटे जबड़े एवं एक दूसरे मरीज की डेंटल इंप्लांट सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है। ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के बीच उच्च योग्यता धारी डेंटल चिकित्सकों ने यह करनामा कर दिखाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 28 मई को 28 वर्षीय मरीज सुमित कुमार के टूटे हुए जबड़े की सर्जरी (ऑपरेशन) ओरल एंड मैक्सिलो फैसियल विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ फरहीन जमाल, डॉ आसिफ रजा एवं ओरल एंड डेंटल सर्जन डॉ आदित्य सावंत ने संयुक्त रूप से किया।
वही एक अन्य मरीज 25 वर्षीय श्रीनाथ शर्मा का भी डेंटल इंप्लांट सर्जरी सफलता पूर्वक किया गया।चिकित्सकों की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का जटिल बीमारियों का सफल सर्जरी किए जाने से मरीजों को दूर शहर में जाने की जरूरत नहीं। वही कम खर्च में घर के निकट ही इलाज भी हो गया। इससे मरीज के परिजनों में काफी हर्ष व्याप्त है।
181 total views, 2 views today