झामुमो हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार-मांझी
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को सीसीएल प्रबंधन रोजगार उपलब्ध कराये, नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा।
उक्त बातें झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने 28 मई को बोकारो जिला के हद में फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में कही।
मांझी ने कहा कि 2024 में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी और लोकसभा चुनाव में भी झामुमो की सीट बढ़ेगी। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। मांझी ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा है कि झामुमो हमेशा चुनाव के तैयार रहता है। मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता हर वक्त, रात और दिन व सोते-जागते जंग की तैयारी में ही रहता है।
संघर्ष और जंग हमारी पृष्ठभूमि में ही है। इससे कोई कभी पीछे नहीं भागता। उन्होंने कहा कि वे विरोध की नहीं, विकास की राजनीति करते हैं। कार्यकर्ता राज्य सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाएं। योजनाओं की निगरानी भी करें।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही सर्वोपरि है। बोकारोवासियों की हमसे उम्मीद बढ़ी है। उस उम्मीद पर हम सभी को खरा उतरना है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना की। कहा कि वे राज्य की जनता के हित मे काम कर रहे हैं। इस दौरान झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, वरीय नेता भोलू खान और महताब खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
180 total views, 2 views today