प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के बांधडीह-जैनामोड़ रामगढ़ रोड मार्ग पर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर निर्माण कार्य एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 28 मई को बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त मंदिर निर्माण का कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 30 मई को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह मनाएं जाने का निर्णय मंदिर कमिटी व् बजरंगबली सेवा समिति द्वारा लिया गया है। इसे लेकर 28 मई को आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने की।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मंडल ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आगामी 30 मई से 31 मई तक दो दिवसीय कार्यक्रम में अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ, हनुमंत पुजन, हवन, महाप्रसाद वितरण के पश्चात संध्या पांच बजे से भजन संध्या एवं रात में प्रवचन का आयोजन होगा।
बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल सहित सचिव विकास प्रजापति, कोषाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, राजू तिवारी, जुगानी पांडेय, छोटू तिवारी, सत्यनारायण भगत, सिपाही जी, संजय कुमार, मोहन कुमार, नवीन गर्ग, कैलाश गर्ग, आदि।
सज्जन गोयल, बलराम तिवारी, सुमन जयसवाल, राधामोहन गुप्ता, विक्की सरदार, अजय सिंह, पंकज जयसवाल, सत्यनारायण उपाध्याय, देव नारायण, जयप्रकाश जयसवाल, राधामोहन गुप्ता, राजू बुधिया, सुमित जयसवाल, लक्ष्मी नारायण सिंह आदि अनेको गणमान्य उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today