प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) की एक बैठक 26 मई को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में सीकेएस कथारा कोलियरी शाखा का पुनर्गठन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि सीसीएल सीकेएस संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष यदुनाथ गोप, क्षेत्रीय संगठन मंत्री एम एन सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से राजीव कुमार पांडेय को कथारा कोलियरी अध्यक्ष तथा यदुनाथ गोप को सचिव बनाया गया।
इस अवसर पर नये अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने कथारा कोलियरी में यूनियन द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया। वहीं क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने कहा कि कथारा कोलियरी में कर्मियों की संख्या 730 है। इस बार यहां सदस्य संख्या 200 से ऊपर करने का केंद्रीय कमेटी के द्वारा 2023- 24 का लक्ष्य दिया गया है। जबकि पूर्व में कथारा कोलियरी की 129 सदस्यता संख्या 2022 में थी। स्वामी ने पुरानी कमिटी को भंग करने की घोषणा की।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, रामेश्वर मंडल, यदुनाथ गोप, मोहम्मद मोइन, गंगा राम, अली हुसैन, जितेंद्र टंडन, रामवतार चौहान, भोला महतो, आरबी राय, राजू गोप, प्रकाश, सचिन प्रसाद, नर बहादुर, बीके मिश्रा, परमेश्वर साव, देवदास बोराल, बच्चू राम, लखन लाल उर्फ दाऊ आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी शाखा नई कमीटी मे अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष अलि हुसैन, बच्चू राम एवं विरमत महन्त, सचिव यदुनाथ गोप, उप सचिव राम अवतार चौहान, जीतेन्द्र टंडन, मो. मईन, कोषाध्यक्ष भोला माहतो एवं संगठन मंत्री भागीरथ चौहान शामिल हैं।
231 total views, 2 views today