प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (उड़ीसा)। भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के नितिन कुसलकर डगडू ने केंदूझर जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किए।
महाराष्ट्र प्रदेश के शिरडी निकट लोनी निवासी नितिन कुसलकर 2015 बैच ओड़िशा कैडर आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक के रुप में उन्होंने पहला कार्यभार उड़ीसा के नवरंगपुर में कार्यभार ग्रहण करते हुए 2020 में बोलांगीर में सेवा प्रदान किया।
नये पुलिस अधीक्षक नितिन कुसलकर ने 26 मई को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही अपराध नियंत्रण तथा अपराधी तत्वों पर नकेल कसना उनकी पहली प्रार्थमिकता होगी।
273 total views, 1 views today