रिजेक्ट सेल में हैण्ड लोडिंग संभव नही-महाप्रबंधक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी रिजेक्ट रोड सेल मे हैण्ड लोडिंग कराने के प्रस्ताव को लेकर 25 मई को क्षेत्र के महाप्रबंधक से एक प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। वार्ता में महाप्रबंधक ने रिजेक्ट रोड सेल में हैण्ड लोडिंग से साफ इंकार कर दिया गया।

बोकारो जिला बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण नायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता से मिलकर रिजेक्ट रोड सेल मे हैण्ड लोडिंग कराने की मांग की। महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि रिजेक्ट मे हैण्ड लोडिंग हो ही नही सकता। क्योंकि यह रिजेक्ट सेल है।

मशीन के द्वारा लोडिंग करने पर उसमें शामिल सभी वस्तुओं को लोड किया जाता है, जबकि हैण्ड लोडिंग मे छांटकर कोयला लोड करने की संभावना बनी रहती है। इसलिए रिजेक्ट मे हैण्ड लोडिंग नही हो सकता है।

वार्ता के क्रम में प्रतिनिधि मंडल की ओर से राजेश रजवार ने कहा कि पहले के रिजेक्ट सेल में 2016-1017 तक हैण्डलोडिंग के माध्यम से ही लोड होते आया है। महाप्रबंधक ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि फिर इसे बंद क्यों कर दिया गया? जरूर इसमे प्रबंधन को कुछ न कुछ कमी दिखी होगी।

बीस सूत्री पूर्व अध्यक्ष नायक ने कहा कि उक्त लोकल सेल में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था किया जाए। महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि यह मशीन लोडिंग है। आप लोग भी समिति बनाकर मशीन की व्यवस्था करें और लोडिंग सिस्टम में भागीदार बने। समिति द्वारा लोडिंग करने से कंपनी को लोडिंग सस्ता दिखेगा तभी लोडिंग कराएगी।

नायक ने स्लरी सेल की जब बात उठाई तब महाप्रबंधक ने कहा कि इस विचार किया जाएगा। पहले आप लोग स्वयं एक समिति बनाकर नाम प्रस्तुत करें, जिसके तहत स्थानीय रहिवासियों को रोजगार देने पर कुछ व्यवस्था बनाई जा सकती हैं।

वार्ता में लक्ष्मण नायक के अलावा भाजपा महिला नेत्री कांति सिंह, सूरजमल नायक, राजेश रजवार, बबलू यादव, ऋषि साव, मणिलाल सिंह, सुरेश यादव, जयनंदन गोप, प्रकाश दास, मनोज रजवार, मुकेश साव, रघु गिरि आदि मौजूद थे। जबकि प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावे महाप्रबंधक के वरीय नीजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा आदि शामिल थे।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *