प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 24 मई को सक्षम केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को डिजिटल सेवाओं एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी।
ग्रामीण विकास विभाग) के तहत झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(जेएसएलपीएस) द्वारा ओम शांति भारती महिला संघ के अधीनस्थ संचालित महिला संगठनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे सक्षम केंद्र (वित्तीय समावेशन परामर्श एवं सहायता केंद्र) का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड पर्यवेक्षक अनुज कुमार महतो ने जानकारी दी कि उद्घाटित इस केंद्र के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की वित्तीय सेवाओं, डिजिटल लेनदेन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच को आसान बनाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए सभी समुह की दीदीयों को अपने अपने बचत खाता मे 500 रूपये अतिरिक्त राशि रखने को कहा गया, जिससे उनका वीमा रिंन्युवल हो सके।
स्थानीय इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक सुशील कुमार हांसदा ने बताया कि सीसी लिंकेज के तहत बैंक मे आधार, मोबाइल नम्बर जोड़ना आवश्यक है, जिससे लेनदेन की जानकारी खाताधारी को नियमित मिलता रहे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंसस बोबी देवी, उप मुखिया रियाज अहमद, वार्ड सदस्य भोला राज, ग्राम संगठन की बीणा देवी, कल्पना देवी, उर्मिला, सुशीला, माधुरी सहित दीपिका कुमारी, कुंती देवी, बैंक सखी सुलेखा देवी, यशोदा, रीना, शीला, पार्वती, अनिता, कदमी ,अंजना, ललिता, चंपा, चमेली, सुनीता, बसंती व् 26 समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
160 total views, 1 views today