श्रीराम जन्म उपरांत ताड़का, मारीच, सुबाहु बद्ध प्रसंग की सटीक प्रस्तुति
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। धर्म प्रचारक बाल मंडली, नाट्य मंच काशी के तत्वावधान में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित धर्मस्थल मंडपवारी चौक में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार बीते 23 मई की रात से नौ दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रथम दिवस को राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठि महायज्ञ उपरांत प्रभु श्रीराम का जन्म सह अवतरण प्रसंग का सफल मंचन किया गया।
दूसरे दिन 24 मई को मुनि विश्वामित्र द्वारा राजा से राम एवं लक्ष्मण को मांग कर तपोवन में दुष्ट ताड़का, मारीच, सुबाहु जैसे मायावी दैत्यों का संघार का अच्छा मंचन देख दर्शक गदगद हो गए।
मौके पर उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित अनेकों प्रबुद्ध वर्ग के रहिवासी एवं आसपास की महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियां आदि श्रद्धालू गण काफी संख्या में पधारे हुए थे।
135 total views, 1 views today