प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जब आपके समक्ष अचानक विश्व का सबसे जहरीला रसेल वाईपर सांप आ जाये, तो आप कितना हीं जीवट क्यों न हो आपकी सिट्टी पिट्टी कुछ क्षण के लिए गुम हो जायेगा।
ऐसा ही नजारा 24 मई को बोकारो जिला के हद में बालिडीह थाना परिसर में देखने को मिला। जब अचानक थाना परिसर में उक्त खतरनाक सांप दिखा। तब वहां पदस्थापित एक एसआई ने दिलेरी दिखाते हुए उक्त सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना परिसर मे 24 मई की शाम 6 बजे एक विषैला वाईपर साँप आ धमका। थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) चंदन भारती की नजर अचानक उसपर पड़ी। बालीडीह थाना के पुलिस कर्मियों ने उसे अजगर अथवा पैथोन समझकर सांप को सुरछित पकड़कर एक ड्रम मे डाल दिया।
इसके बाद बीएसएल की सिक्युरिटी विभाग के सर्प मित्र एम पी पांडेय को सुचना दी गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ वाइपर को सुरछित जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया।
293 total views, 2 views today