प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब में 24 मई को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के 53 लंबित पेंशन तथा 6 संशोधित पेंशन पीपीओ का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि आशीष कुमार द्वारा कुल 53 पेंशन केस एवं 6 संशोधित केस का पीपीओ वितरण किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी पूर्व कर्मचारियों ने संबंधित समस्याओ को क्षेत्रीय आयुक्त एवं मुख्य प्रबंधक पेंशन अमरेंद्र कुमार से साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी समस्याओ का ससमय निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर अधिकारीगण में बीएंडके क्षेत्र के अमला अधिकारी (कार्मिक) राजीव कुमार, आर पी यादव, मनोरंजन सिंह, टी एम शफीक, विश्वास वत्स, प्रेक्षा मिश्रा एवं सुजाता मौजूद रहे।
जबकि श्रमिक संघ की ओर से गणेश प्रसाद महतो, संतोष ओझा, विजय भोई, राम निहोरा सिंह, संतोष सिंह, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व पेंशन अदालत में उपस्थित क्षेत्रीय आयुक्त तथा मुख्य प्रबंधक पेंशन का पुष्प गुच्छ देकर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. कोटेश्वर राव ने स्वागत किया।
244 total views, 1 views today