मवेशी अस्पताल के पास वाहनों की अवैध पार्किंग बंद हो अन्यथा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार के समस्तीपुर शहर में अब दुर्घटना आम हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों का अवैध पार्किंग के कारण कई सड़क हादसा का गवाह बन चुका सर्किट हाउस के बगल स्थित मुख्यालय का मवेशी अस्पताल की मुख्य सड़क। खास यह कि 23 मई को भी यहां स्कूली बच्चों के साथ फिर एक बार बड़ा हादसा होते- होते बचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को सड़क के दोनों ओर चार चक्का वाहन, ऐंबुलेंस आदि खड़ा रहने के कारण छुट्टी के वक्त बच्चे बारह पत्थर स्कूल से घर की ओर लौट रहे थे। खड़ी गाड़ी के पीछे से ज्योंही उनकी टोली आगे बढ़ी, पीछे से तेज गति से आ रही गाड़ी के चालक द्वारा ईमरजेंसी ब्रेक की आवाज से राहगीरों का होश उड़ गया। बंद आंखें खुली तो राहगीरों ने राहत की सांस ली। घबराहट में बच्चे घर की ओर भाग निकले।
इस दौरान उक्त मार्ग से गुजर रहे भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अवैध पार्किंग हटाने को लेकर हंगामा कर रहे रहिवासियों को समझा- बुझाकर सड़क खाली कराते हुए इस मुद्दे को लेकर अवैध पार्किंग हटाने के लिए संघर्ष चलाने की घोषणा की।
माले नेता सिंह ने कहा कि वैसे तो मोहनपुर से लेकर जिलाधिकारी आवास तक सड़क किनारे वाहनों का अवैध पार्किंग रहता है, लेकिन मवेशी अस्पताल के पास असहनीय पार्किंग रहता है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर पुलिस प्रशासन इस अवैध पार्किंग को हटाएं वरना भाकपा माले स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर आंदोलन चलाएगी।
101 total views, 3 views today