ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के झण्डा मैदान के बगल में सर जे सी बोस +2 बालिका विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक नया कोचिंग सेंटर का सुभारंभ 22 मई को किया गया। उक्त कोचिंग सेंटर को नाम बायोलॉजिकल वर्ल्ड एवं ऐम अचीवर बताया गया।
उक्त कोचिंग सेंटर का उद्घघाटन फीता काट कर सामूहिक रूप से उक्त विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गिरिडीह के प्रधान सचिव लक्ष्मी नारायण महथा, जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, प्रसिद्ध अधिवक्ता मिर्जा मुमताज अहमद तथा दुर्गा प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कॉचिंग सेंटर के शिक्षकों निक्की मैम, कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अजहर और आसिफ को साधुवाद देते हुए उक्त सेंटर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने बताया कि इस प्रकार का संस्थान गिरीडीह में पहले नही था।
इस कोचिंग सेंटर में आधुनिक ढंग से बच्चों को पढ़ाया जायेगा, ताकि गिरिडीह जिला से अधिक से अधिक बच्चे डॉक्टरी, इंजीनियरिंग, आई आई टी तथा अन्य क्षेत्र में आगे आ सकें और गिरीडीह का नाम पूरे देश मे रौशन करें।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य रहिवासी यथा प्रो. एम के साहा, आजाद, सनी, अधिवक्ता इम्तियाज आलम, मुर्शीद आलम, डॉ मुख्तार, सिकन्दर आलम, नबी बक्स, शिक्षक जय प्रकाश राय, प्रियांसु, शेखर, नाज सहित सैकड़ों शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today