बीच सड़क नाली का स्लैब टूटने से बना बड़ा गड्ढा, फंस रहा है वाहन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित बिरसा चौक के बीच सड़क पर नाली टूटने से रहिवासियों तथा छोटे बड़े वाहन चालकों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है। यहां नाली का स्लैब टूटने के कारण बड़ा सा गड्ढा बन गया है।

बताया जाता है कि लगभग 6 माह पूर्व गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के द्वारा नाली निर्माण को लेकर शिलान्यास भी कराया गया था। मगर आज तक सड़क पर जर्जर नाली एवं स्लैब नही बन सका।

नाली के ऊपर स्लैब जर्जर होने की वजह से उसमें गाड़ी का पहिया घुस जाता है। जिसके कारण राहगीर, वाहन चालक तथा रहिवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रहिवासियों के अनुसार स्थानीय विधायक सिर्फ शिलान्यास करने भर से मतलब रखते हैं। निर्माण किया गया या नही, कैसा निर्माण किया गया, इन सब बातों से उन्हें कोई मतलब नही।

बताया जाता है कि यहां आये दिन दो से तीन गाड़ी का पहिया घुस ही जाता है। कभी भी किसी की जान जा सकता हैं। मालूम हो कि, अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में प्रतिदिन न्यायालय के काम से, अनुमंडल के काम से, निबंधन के कार्यों सहित अन्य कार्यो से हजारों लोग का आना जाना होता है।

मगर आसपास के रहिवासियों का यहां आना जाना लगा रहता है।उक्त रास्ते से आने जाने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य आम व् खास जनों का आना जाना लगा रहता है।

मगर इस सड़क पर किसी का ध्यान नजर नहीं है कि किस तरह इसे बनाया जा सके। इस बारे में जनप्रतिनिधि से पूछने पर कहा जाता है कि अति शीघ्र निर्माण होगा, मगर वह अति शीघ्र पल कब आएगा इसका अभी तक कोई पता नहीं है।

 159 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *