एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते एक सप्ताह से बिजली की किल्लत से परेशान फुसरो बाजार के उपभोक्ताओं ने 21 मई को विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया।
इस संबंध में घेराव कर रहे उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी व उमस काफी बढ़ गई है। जबकि विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। पीड़ित उपभोक्ताओं के अनुसार पहले जहां 24 घंटे में 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलती थी। आज यह आपूर्ति 24 घंटे में महज 6-7 घंटे रह गयी है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली के बिल जमा कराने में विभाग आगे है पर, आपूर्ति का हाल यह है कि रहिवासी पूरी रात गर्मी के कारण जागकर काट रहे हैं।
इस संबंध मे सब स्टेशन में उपस्थित कर्मी ने जेई से फोन पर बात कराया। उपभोक्ताओं ने कहा कि शीघ्र पर्याप्त मात्रा मे बिजली आपूर्ति नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से व्यवसायी विजय सिंह, विनोद चौरसिया, मिथलेश कुमार, गोपी डे, जावेद खान, भरत वर्मा, राकेश मालाकार, अमित कुमार, धर्मेंद्र सोनी, निशांत अग्रवाल, नारायण ठक्कर, रूपेश सोनी, रोहित मित्तल, गुड्डू जैन, कन्हैया कुमार, श्याम लाल, मोहम्मद हैदर, गुड्डू केसरी आदि उपस्थित थे।
146 total views, 2 views today