एस. के. पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर 21 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ में चाय प्रेमियों ने एक दूसरे को गरमा गरम चाय पिलाकर विश्व चाय दिवस मनाया।
गर्मी, सर्दी, जाड़े या फिर बरसात के दिनों में यहां के रहिवासियों का पहला पेय पदार्थ में चाय को शुमार किया गया है। चाय उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है। ज्ञात हो कि, आजकल मधुमेह रोगियों की संख्या मे काफी इजाफा हुआ है। बावजूद इसके क्षेत्र में चाय की मांग में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। मधुमेह से पीड़ित रोगी शुगर फ्री चाय को बिकल्प के तौर पर सेवन कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार गुवा में स्पेशल चाय की कीमत 10 रुपया व चालू चाय 5 रुपया प्रति ग्लास की भाव से बिकती है। सुबह की शुरुआत चाय की चुस्की से करते हुए अक्सर रहिवासियों को चौक चौराहों पर देखा जाता है। जहां अखबार पढ़ते हुए दिनचर्या की गुफ्तगू की जाती है। गुआ में ब्लैक टी का प्रचलन बहुतायत होने लगी है। 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी स्वाद और स्फूर्ति के लिए रहिवासी गरम चाय का सेवन कर रहें है।
चाय दुकानों में बिजय साहू, मदन चाय, बूकरुल् टी, सन्नी, प्यारेलाल, छेदीलाल्, टूनु, हीरा चाय आदी प्रमुख दुकानदारों के चाय दुकानों पर रहिवासियों ने एक दूसरे को चाय पिलाकर अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को सेलिब्रेट किया।
102 total views, 1 views today