मिस एंड मिसेस इंडिया 2023″ की लॉन्चिंग में पहुंची सीने जगत की हस्तियां

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है ! पंखों से कुछ नहीं होता, यारों हौसलों में उड़ान होती है!! इस कहावत को पुणे की मशहूर फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर आफरीन खान ने साबित कर दिया है। खान ने एक अनूठे प्रतियोगिता की शुरुआत की है, ताकि जो लड़कियां या विवाहित महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।

ऐसी युवतियों और खूबसूरत महिलाओं के लिए “फेमिना ब्लिंग” सौंदर्य प्रतियोगिता प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जहां लड़कियां और महिलाएं अपने अधूरे सपनों को साकार कर सकतीं हैं। इसके तहत पुणे के कल्याणी नगर में “मिस एंड मिसेस इंडिया 2023” की लॉन्चिंग की गई, इस अवसर पर मराठी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री रुचिता जाधव व एडवोकेट कोमल ताई सालुंखे, नीतू रोशा के अलावा फिल्मी जगत और शहर की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थी।

वहीं इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों और सोच को देखते हुए ज़ीस्त म्यूजिक के निर्माता संजीव शर्मा और गायिका चंदना दीक्षित ने इन्हे इवेंट रैंप वॉक के लिए आधिकारिक संगीत देने और पहले विजेता को एक गीत में भाग लेने का ऐलान किया है। इसी तरह इंटरनेश्नल फैशन डिजाइनर (International fashion designer) रोहित वर्मा और एथिक्स हॉलिडे ने भी ट्रैवलिंग पार्टनर बनने का फैसला किया है।

इस अवसर पर आफरीन खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, मैं और मेरी पार्टनर नीतू रोशा ने “फेमिना ब्लिंग” की शुरुआत सिर्फ लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। ताकि समाज में उन्हें नई पहचान मिले, जिसकी वो हक़दार हैं।

मौजूदा समय में इस प्लेटफॉर्म से कई मध्यमवर्गीय परिवार की लड़कियां और विवाहित महिलाएं जुड़ रहीं हैं, जो सामाजिक बंधनों से बाहर नहीं निकल पाती थीं और अपने सपनों को मारकर जीती थीं, हमें उन्हें उनका ख्वाब पूरा करना है। ताकि वो अपने साथ साथ अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *