एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ की एक बैठक 18 मई की देर संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत दीपक रंजन को महाप्रबंधक कार्यालय शाखा सचिव के पद पर मनोनीत किए जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर यहां उपस्थित यूनियन के तमाम पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने दीपक रंजन के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया, तथा उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि जनता मजदूर संघ के महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम द्वारा बीते 17 मई को दीपक को महाप्रबंधक कार्यालय शाखा सचिव पद पर मनोनीत किया है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि दीपक रंजन का सचिव बनना सभी के लिए हर्ष का विषय है, क्योंकि इन्होंने जो यूनियन हित में कार्य किया है वह वास्तव में काबिले तारीफ रहा है। सचिव बनने के बाद यूनियन को इनसे और अपेक्षा बढ़ गई है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक रविदास ने दीपक के मनोनयन पर हर्ष जताया। क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य सह जारंगडीह शाखा अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि संगठन में आना जाना लगा रहता है, लेकिन जो संगठन के लिए स्वयं को समर्पित कर दें वही सच्चे अर्थों में संगठन का प्राण होता है। दीपक ने ऐसा काम कर दिया है जो संगठन शक्ति को बढ़ाने में सहायक रहा है।
बैठक में कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दीपक के महाप्रबंधक कार्यालय शाखा सचिव बनने से उनकी अपेक्षाएं बढ़ गई है, क्योंकि दीपक वास्तव में बहुत मेहनती है। कथारा शाखा सचिव गणेश मंडल ने कहा कि वे आज जो भी हैं इसमें दीपक की अहम भूमिका है।
इसलिए वे मानते हैं कि दीपक रंजन सच्चे अर्थों में यूनियन के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। मौके पर मैंनाथ मुखर्जी, आदित्य कुमार, बसंत कुमार, अभिजीत कुमार, जितेंद्र सिंह, विनय कुमार गुप्ता, हेमलाल यादव, धनेश्वर महतो, चेत लाल महतो, सुरेश गिरी, शिवकुमार राम, आदि।
पिंकी मानक, कुसमा देवी, पार्वती देवी, मीना देवी आदि ने भी दीपक रंजन के महाप्रबंधक कार्यालय शाखा सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने की।
110 total views, 2 views today