प्रहरी संवाददाता/नवी मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी के सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (Sanpada College of Commerce and Technology) का शौक्षणिक वर्ष 2021 -22 का वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार, 20 मई की सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया गया है।
इसे यादगार बनाने के लिए वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह को चुना गया है। इस समारोह में कुल 470 दीक्षांत उपाधि का वितरण होगा, जिसमें सभी सात विभागों बी.कॉम, बी.एम.एस, बी.ए.एफ, बी.बी.आई, बी.ए.एम.एम.सी, बी.एससी.आईटी और बी.एससी.सीएस की दीक्षांत डिग्रियां शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रबंधन के मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि, प्राचार्य, उप प्राचार्य और संकाय सदस्यों की उपस्थिति में, छात्रों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण और यादगार दिनों में से एक की शुरुआत होगी। इस समारोह में 470 छात्रों को दीक्षांत उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
उनकी सफलता और उपलब्धि के प्रतीक के रूप में। इस आयोजन की खास बात यह होगी कि रैंकर्स को उनके माता-पिता के साथ उन्हें डिग्री दी जाएगी। साथ ही उनके माता-पिता को बच्चों की उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
145 total views, 2 views today