प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने 17 मई को जिले के बैंक मैनेजरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले के सभी बैंक प्रबंधकों से अपने छोटे-बड़े सभी शाखाओं में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाने व बैंकों के मुख्य द्वार पर से वाहनों का जाम हटाने का निर्देश दिया।
एसपी ने ग्राहकों की गाड़ियों को बैंक द्वार से 15 मीटर दूर पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैंकों में विधि-व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में एसपी ने सभी बैंक मैनेजर को अपनी-अपनी बात रखने को कहा। उन्होंने सभी बैंक मैनेजरों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक में अत्याधुनिक सीसीटीवी का उपयोग करें। बैंक में लगा कोई भी सीसीटीवी खराब नही होना चाहिए।
एसपी ने कहा कि बैंक का ब्रांच छोटा हो या बड़ा सभी में अलार्म और सीसीटीवी लगा होना चाहिए। उन्होंने बैंक मैनेजरों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंको में घटनाऐं होती है। पुलिस कार्रवाई में घटना का उद्भेदन भी होता है, मगर प्रबंधको को भी इसके लिये सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ले जाने के दौरान आपको जो भी फोर्स की जरूत होगी उपलब्ध कराया जायेगा।
एसपी रविरंजन कुमार ने बैंक पार्किंग को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बैंक के गेट तक पार्किंग नही होनी चाहिए। बैंक से 15 मीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था करें।यह कैसे होगा वह आपको करना है।
151 total views, 1 views today