ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में बीते 15 मई को छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उद्घघाटन किया गया।
इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर कॉमन सर्विस का उद्घाटन किया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा। अब छात्र-छात्राओं का नामांकन से लेकर परीक्षा संबंधित सभी कार्य के लिए ऑनलाइन की सुविधा महाविद्यालय परिसर में ही निर्धारित दर पर मिलेगी।
इस अवसर पर सीएससी एसपीवी मैनेजर धीरज महतो एवं शिवाजी महतो के साथ-साथ प्रोफेसर श्रीकांत प्रसाद, प्रेम सागर प्रसाद, प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद, प्रोफ़ेसर रावण मांझी, सहायक शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, विनय कुमार यादव, आदेशपाल प्रेमचंद रजक, मुन्ना लाल सोनी, रंजीत मिर्धा, अभिषेक कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
116 total views, 2 views today