क्षेत्रीय कमिटि सदस्यों ने जीएम के समक्ष मजदूरों की समस्याएं रखी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में 16 मई की देर शाम क्षेत्र के जीएम द्वारा सीटू क्षेत्रीय कमिटी सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया। बैठक में खासतौर पर मजदूर समस्या को लेकर चर्चा किया गया।
सीटू से संबद्ध एनसीओईए कथारा क्षेत्रीय कमिटि के साथ क्षेत्र के नये जीएम डीके गुप्ता ने परिचयात्मक बैठक किया। इसके उपरांत कमिटि द्वारा जीएम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बैठक में यूनियन के जोनल प्रभारी श्याम बिहारी सिंह दिनकर, क्षेत्रीय सचिव पीके विश्वास व जारंगडीह शाखा सचिव निजाम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि यूनियन द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधन को उत्पादन, उत्पादकता, वेलफेयर आदि कार्यों में कदम से कदम चलकर सहयोग किया जायगा। इसके लिए प्रबंधन भी तालमेल बनाकर काम करे। इससे निश्चित रूप से क्षेत्र आगे बढ़ेगा।
बैठक में जीएम डीके गुप्ता ने सबों से विश्वास की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी अनुशासन का पालन करते हुए क्षेत्र को आगे ले जाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और भी बेहतर तरीके से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जारंगडीह माइंस विस्तारीकरण में टाटा ब्लॉक कॉलोनी, ढोरी माता तीर्थालय शिप्टिंग एक बड़ी समस्या है।
इसे मिलकर दूर करने की आवश्यकता है। बैठक के पश्चात यूनियन द्वारा मजदूरों से संबंधित 27 सूत्री मांग पत्र जीएम को सौंपा गया। साथ हीं इस पर जल्द से जल्द वार्ता कर पहल करवाने का आग्रह किया गया। जीएम ने भी मांग पत्र पर जल्द सकारात्मक पहल करने का यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा कई अधिकारी व यूनियन की ओर से एसबी सिंह दिनकर, पीके विश्वास, निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, अमितेश प्रसाद, राकेश प्रसाद, कयामुद्दीन अंसारी, गौतम राम, गोपाल महतो, तस्लीम अख्तर, आदि।
सविता देवी, मुस्तफा अंसारी, राजकुमार, समीर सेन, बैजनाथ मंडल, राजू चौधरी, बंगाली पासवान, सोबिया देवी, संतोष मोदी, फिरोज मियां, मोहन लाल कमार सहित यूनियन के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
166 total views, 2 views today